google-site-verification=NjzZlC7Fcg_KTCBLvYTlWhHm_miKusof8uIwdUbvX_U पौराणिक कथा: जब देवता हुए नारद से परेशान तथा बंद किये सभी स्वर्ग के द्वार !

Wednesday, August 7, 2019

जब देवता हुए नारद से परेशान तथा बंद किये सभी स्वर्ग के द्वार !


Image result for narad muni aur devta
एक बार सभी देवता नारद के विषय में चर्चा कर रहे थे वे सभी नारद जी के बिना बुलाये कहि भी बार-बार आ जाने को लेकर बहुत परेशान थे. उन्होंने निश्चय किया कीवे अपने द्वारपालों से कहकर नारद जी को किसी भी दशा में अंदर प्रवेश नही करने देंगे और किसी न किसी बहाने से उन्हें टाल देंगे. अगले दिन नारद जी भगवान शिव से कैलाश पर्वत पहुंचे परन्तु नंदी ने उन्हें बाहर ही रोक दिया.
नंदी के इस तरह रोके जाने पर नारद आश्चर्यचकित होकर उनसे पूछने लगे आखिर आप मुझे अंदर प्रवेश क्यों नही करने दे रहे. तब नंदी ने उन्हें कहा की आप कहि और जाकर अपनी वीणा बजाए भगवान शंकर अभी ध्यान मुद्रा में है, जिसे सुन नारद जी को क्रोध आ गयाऔर वे क्षीरसागर भगवान विष्णु से मिलने पहुंचे. वहा पर भी बाहर ही उन्हें पक्षिराज गरुड़ ने रोक लिया तथा अंदर प्रवेश नही करने दिया. इस तरह नारद मुनि हर देवताओ के वहा गए परन्तु स्वर्ग के सभी द्वार उनके लिए बंद हो चुके थे.
नारद मुनि इस घटना से बहुत परेशान हो गए तथा देवताओ से अपने अपमान का बदला लेने की सोचने लगे परन्तु उन्हें उस समय कोई मार्ग नही सूझ रहा था. इसतरह इधर – उधर भड़कते एक दिन वे काशी पहुंचे वहा वे एक बहुत ही पहुंचे हुए प्रसिद्ध महात्मा संत से मिले. नारद जी ने उन संत के चरण छुए तथा अपनी समस्याबताई. कुछ देर सोचने के बाद वह संत बोले की में तो खुद देवताओ का एक दास हु जो उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए हर समय उन्ही के ध्यान में लगा रहता हु.
आखिर में भला आप को क्या दे सकता हु फिर भी मेरे पास देवता के दिए हुए तीन अद्भुद पाषाण है आप इन्हे रख लीजिये. संत उन पाषाणों की महत्वता बताते हुए बोले की हरएक पाषाण से आप की कोई भी एक मनोकामना पूर्ण होगी परन्तु ध्यान रहे की इनसे ऐसी कोई मनोकामना की इच्छा मत करना जिससे देवता प्रभावित हो क्योकि ये पाषाण देवताओ पर कोई प्रभाव नही डालेंगे.
नारद जी ने वे तीनो पाषाण संत से लेकर अपने झोली में डाल लिए तथा उन्हें प्रणाम कर आगे बढ़ गए. तभी मार्ग में उन्हें एक विचार आया. वह एक नगर में पहुंचे तभीवहा उन्हें  एक घर से रोने की आवाज सुनाई दी, वहा पहुंचे आस पास के लोगे से उन्हें पता चला की नगर के बड़े सेठ की मृत्यु हो गई है. नारद ने तुरंत अपने झोली सेएक पाषाण निकाला तथा कामना की -”नगर का सेठ पुरे सो साल जिए” उनके ऐसा कहते ही नगर का सेठ फिर से जीवित हो उठा. नारद जी सेठ को जीवित कर आगे कीऔर बढ़ चले तभी मार्ग में उन्हें एक  कोढ़ के रोग से ग्रसित भिखारी दिखा, नारद जी ने अपने दूसरे पाषाण के प्रभाव से उसे पूरी तरह स्वस्थ कर लखपति बना दिया.
इसके बाद उन्होंने अपना तीसरा पाषाण निकला तथा कामना करी की उन्हें फिर तीनो सिद्ध पाषाण मिल जाए. उनके पास फिर से तीन सिद्ध पाषाण आ गए इस तरहवे उन पाषाणों से उल्टे-सीधे कामनाये करने लगे और सृष्टि के चक्र में बाधा पहुचाने लगे जिस कारण सभी देवता परेशान हो गए. एक बार फिर से देवता एक जगहएकत्रित हुए तथा उन में से एक देवता बोले की हमने नारद जी के लिए स्वर्ग का द्वार बंद कर अच्छा नही किया. उन्हें चंचलता का श्राप है इसलिए वे इधर उधर भटकतेरहते है पर उनसे हमे सभी सूचनाये मिल जाती थी फिर वो चाहे किसी भी लोक की हो, हमे उन्हें वापस स्वर्ग लोक लाना होगा. तब देवतो ने निश्चित किया की वरुण देवऔर वायु देव नारद जी को ढूढ़ कर लेके आएंगे.
दोनों नारद जी की खोज में पृथ्वी लोक पहुंचे तथा बहुत दिनों तक नारद जी को खोजते रहे. अंत में एक दिन वरुण देव ने नारद जी को गंगा किनारे स्नान करते पायातथा वायु देव को कुछ संकेत किया. वरुण देव का संकेत पाकर वायु देव तेजी से बहने लगे नदी के तट के पास ही नारद जी की वीणा रखी थी जो वायु देव के बहने के कारण बज उठी. नारद जी ने वीणा सुनी तो वे हैरान हो गए क्योकि उन्होंने वीणा बजानी छोड़ रखी थी.
तभी उन्हें वीणा के समीप वायु देव और वरुण देव दिखाई दिए जोउन्हें देख मुस्करा रहे थे. उन्हें समीप जाकर नारद जी ने उनसे देवलोक के हाल चाल पूछे और उनके आने का कारण जाना. वरुण देव बोले नारद जी हम सभी देव आप के साथ किये गए व्यवहार से शर्मिंदा है और आपको पुनः स्वर्गलोक ले जाने आये है. नारद जी ने अपना क्रोध भुलाकर वरुण देव और वायु देव के साथ स्वर्ग लोक की और प्रस्थान किया तथा वे तीनो पाषाण वही गंगा में प्रवाहित कर दिए !

No comments:

Post a Comment

भगवान श्रीकृष्ण की माखनचोरी लीला

ब्रज घर-घर प्रगटी यह बात। दधि माखन चोरी करि लै हरि, ग्वाल सखा सँग खात।। ब्रज-बनिता यह सुनि मन हरषित, सदन हमारैं आवैं। माखन खात अचानक...